एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ को ऑस्कर जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर उस वक्त बड़ी पहचान मिली थी जब फिल्म के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने इस साल के बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था. लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में हुई सेरेमनी में डायवर्स एथनिक बैकग्राउंड के टैलेंटेड डांसर्स ने इस सॉन्ग पर डांस भी किया था.
वहीं राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने ‘नाटू नाटू’ की लाइव सिंगिंग की थी. हालांकि जिन पर ओरिजनली ये सॉन्ग फिल्माया गया था यानी राम चरण और जूनियर एनटीआर को मंच पर इस गाने पर परफॉर्म करते ना देखकर फैंस निराश हो गए थे.
इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में इस बारे में बात करते हुए राम चरण ने बताया कि वे 95वें अकादमी अवॉर्ड के मंच पर आस्कर विनिंग सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर डांस करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि वह इस मौके के लिए 100 प्रतिशत तैयार थे. हालांकि उनको कभी फोन नहीं आया. एक्टर ने कहा कि उनके बजाय जिस ग्रुप ने परफॉर्म किया वह भी शानदार था और उन्होंने उनसे बेहतर काम किया.
इवेंट में राम चरण ने ग्लोबल सेंसेशन पर भी अपने व्यूज शेयर किए जिसे उन्होंने कई स्टेज पर एक से ज्यादा बार परफॉर्म किया था. मेगास्टार ने शेयर किया कि अब उनके लिए गाने के साथ भारत को रिप्रेजेंट करने वाले किसी और को देखकर रिलैक्स और एंजॉय करने का समय है.उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह अब हमारा सॉन्ग नहीं है यह भारत का गीत है. ये वे लोग हैं जो हमें कार्पेट तक ले गए हैं.”
RRR में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने प्ले किया है लीड रोल
बता दें कि जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर फिल्म RRR का डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया है. फिल्म में आलिया भट्ट, अजय देवगन और अन्य ने भी महत्वपूर्ण स्पेशल भूमिकाएं निभाई हैं. आरआरआर ने देश ही नहीं विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया था.
यह भी पढे –
प्रेगनेंसी में भूलकर भी न खाएं देसी घी, बढ़ सकती है कई परेशानियां,जानिए