ऐसे कपड़े पहन नमाज अदा करती दिखीं Rakhi Sawant ,देखिये

‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. कभी शादी तो कभी धर्म चेंज करना, राखी अक्सर हेडलाइंस में छाई रहती हैं. जब से निकाह के लिए राखी ने अपना धर्म बदला है, वह पूरे मन से इस्लाम को निभा रही हैं. वह 5 टाइम की नमाज भी अदा करती हैं, जिसकी झलकियां अक्सर वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

इस्लाम कबूलने के बाद राखी सावंत बुर्का पहने और नमाज अदा करते हुए दिखाई देती हैं. 5 अप्रैल 2023 को राखी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी को ब्लैक सूट के साथ हिजाब पहने हुए देखा जा सकता है. वह नमाज पढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुआ, लोगों का ध्यान राखी के कपड़ों पर गया और लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया.

एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “राखी बहन पैंट नीचे करो प्लीज, इतना ऊपर पहनकर नमाज नहीं होती.” एक ने कहा, “राखी आप नमाज पढ़ रही हो अच्छी बात है, लेकिन नमाज में कपड़े पूरे होने चाहिए. आपका पैंट बहुत छोटा है, इससे नमाज नहीं होगी.” एक अन्य ने कमेंट किया, “नमाज पढ़ रही हो तो पूरा बदन कवर करके पढ़ लो.” एक ने कहा कि उनका नमाज पढ़ना सही है, लेकिन कुछ बेसिक रूल्स का ध्यान रखना जरूरी है. पहला उन्हें कपड़े पूरे पहनने चाहिए और दूसरा उन्हें नेल पेंट भी नहीं लगाना चाहिए था.

राखी सावंत को साल 2022 में मैसूर के रहने वाले आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) से प्यार हो गया था. एक्ट्रेस ने मई 2022 में उनसे निकाह भी कर लिया था और इसके लिए राखी ने अपना धर्म बदला था और अपना नाम फातिमा कर लिया था. भले ही वह अपने पति से अलग हो गई हों, लेकिन वह इस्लाम के सभी रीति-रिवाज को निभा रही हैं.

यह भी पढे –

जानिए,तिल का तेल स्वाद ही नहीं आपकी सेहत का भी रखता है ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *