भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष बनने पर पीटी उषा को राज्यसभा ने दी बधाई

नई दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): राज्यसभा ने देश की महान धाविका तथा मनोनीत सदस्य पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष बनने पर आज बधाई दी ।सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए कहा कि उड़न परी के नाम से मशहूर पीटी उषा को गत 10 दिसंबर को भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है।

उन्होंने कहा कि इस पद पर आसीन होने वाली वह पहली ओलंपियन हैं और वह समूचे सदन की ओर से पीटी उषा को बधाई देते हैं। सभापति ने कहा कि पीटी उषा ने केवल 20 वर्ष की उम्र में लॉस एंजेलिस में 1984 में हुए ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया था।

इसके बाद उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में भी अपना शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि पीटी उषा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार तथा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मोदी ने देशवासियों से की प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने की अपील

Leave a Reply