मजेदार जोक्स: राजू जलेबी बेच रहा था

राजू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो…
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
राजू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैडम डंडा लेके क्लास में आईं।
मैडम- राजू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे?
राजू- मैडम मैं सपने में जापान पहुंच गया था।
मैडम- बिल्लू तूम कहां थे कल ?
बिल्लू- मैडम, मैं राजू को एयरपोर्ट छोड़ने गया था !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- राजू से -बताओ, तुम इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो ?
राजू- राजा राम मोहन राय से
अध्यापक- क्यों ??
राजू- उन्होंने बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते !😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आधी रात हो गई कहां हो आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *