मजेदार जोक्स: राजू अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को

राजू अपनी गर्लफ्रेंड पम्मी को नए नंबर से फोन लगाता है।

राजू- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”

लड़की- तू चिंटू बोल रहा है न?

राजू- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया…

लड़की-तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है न

राजू- चौंककर हां, बिलकुल सही

लड़की- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
.
राजू- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू

लड़की- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,

राजू- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी

उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ तूने पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है। तू घर आ फिर बताती हुं तुझे…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

कंजूस महिला दुकानदार से –
ऐसा साबुन दो जो कम घिसे
और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाए…
.
.
दुकानदार नौकर से- मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो…!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: छोटू ने बताई कॉलेज आने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *