मजेदार जोक्स: राजू घबराया सा अपने बेटे को

राजू घबराया सा अपने बेटे को अस्पताल लाया
राजू – डॉक्टर साहब मेरा बेटा बेहोश हो गया है

डॉक्टर – क्यों क्या हुआ ?

राजू – पता नहीं पहले तो 2 बजे तक जागता था
आज 8 बजे ही आँख बंद करके पड़ा है

अचानक बेटा उठा –

अरे मुझे कहाँ उठा लाये आज मोबाइल खराब है
इसलिए 8 बजे ही सो गया था😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू का बच्चा बीमार हो गया ,,

डॉक्टर – बच्चे को पानी देने से पहले अच्छे से उबाल लें

राजू – ओये चुप कर ,

बच्चा तो उबालने से मर जायेगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अमेरिका में एक भारतीय को दिल का दौरा पड़ा ,

जल्दी जल्दी उसे एम्बुलेंस में डालकर ले जाया गया ,,

हिदुंस्तानी आदमी डर से भगवान को याद करने लगा –

“हरी ओम , हरी ओम ”

एम्बुलेंस घर आई तो पत्नी एम्बुलेंस वालों पे चिल्ला के पड़ी कि –

घर क्यों लाये सीधे अस्पताल ही ले जाते ,,

ड्राइवर – पर ये बार बार बोल रहे थे “Hurry Home, Hurry Home”😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रेखा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *