मजेदार जोक्स: राजू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी

रमेश- राजू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें
राजू- हां पर मैंने शादी तोड़ दी।
रमेश- अरे ऐसा, क्यों किया?
राजू- यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया
रमेश- ये तो अच्छी बात थी ना पागल
राजू- दोस्त जो किसी और का नहीं हुआ वो मेरा क्या होगा😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़की ( राजू से) – मेरा जानू, मेरे बेबी, मेरा बच्चा,
माय स्वीटू, मेरा भोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?
बोल मेरा बच्चा..
राजू (हैरानी से देखते हुए) –
अरे प्रपोज कर रही है, या गोद ले रही है..!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा- काश तुम गुड़ होती, कभी तो मीठा बोलती…
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से… जी भर के कूटती…!!!
पत्नी का जवाब सुन कर राजू बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: खचाखच भरी मुबंई लोकल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *