राजू का एक बेटा वकील(Lawyer) और दूसरा Doctor बन गया
बंता – भाई तेरे तो अच्छे दिन आ गए
एक बेटा वकील और दूसरा डॉक्टर जो बन गया है
राजू – अरे दिन नहीं कमीने ये तो
और भी बुरे दिन आ गए
बंता – क्यों कैसे ?
राजू –
.
.
.
.
कल मेरी कार से टक्कर हो गयी,
एक टांग टूट गयी, अब डॉक्टर बेटा बोल रहा है
टांग काटनी पड़ेगी और वकील बेटा बोल रहा है
थोड़ी सेप्टिक और हो जाने को पैर में ताकि कार वाले से अच्छा जुर्माना ले सकें😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पूजा अपने बॉयफ्रेंड के साथ मॉल में गयी
बॉयफ्रेंड – उस लड़की की पेंटिग देखो
जिसने जिस्म को पत्तों से ढंका हुआ है
पूजा – वाओ sooo cute …….
बॉयफ्रेंड पेंटिग काफी देर तक गौर से देखता रहता है
पूजा गुस्से में लड़के का कान पकड़ के बोली=
.
.
.
.
“अब चलोगे या यहीं बैठ कर आंधी आने का इंतज़ार करोगे ??😜😂😂😂😛🤣