मजेदार जोक्स: राजू खूबसूरत लड़की का हाथ

राजू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला…

राजू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।

लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।

राजू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?

तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू- पांच सौ रुपये दे दो.
पापा- क्या करोगे?
राजू- मेरे सारे दोस्तों का अकाउंट है, मैं भी खुलवाऊंगा!
पापा- कहां पर?
राजू- सिगरेट की दुकान पर.
दे चप्पल…. दे चप्पल.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?

राजू- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।

डॉक्टर- बहुत बढ़िया… और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?

राजू- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?

पत्नी- पर सीन क्या है?

राजू- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना है।

पत्नी- ओह वाऊ, पर फिल्म का नाम क्या है?

राजू- गई भैंस पानी में।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोनू- डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था तो आपने नहाने के लिये मना किया था !!!

डॉक्टर- तो अब क्या?

मोनू- आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूं क्या” ?? 😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अगर रात में मच्छर काटे तो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *