प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी जनवरी 2023 में फीचर फिल्म ‘गांधी गोडसे-एक युद्ध’ के साथ अपनी वापसी करेंगे. राजकुमार संतोषी ने हाल ही में अपनी इस फिल्म की अनाउंसमेंट की और इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट से अभी तक पर्दा नहीं उठा है.
गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज
‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ में महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की दो विपरीत विचारधाराओं के बीच युद्ध को दिखाया गया है. निमार्ताओं ने हाल ही में फिल्म की घोषणा करने के लिए एक वीडियो जारी किया. फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का संगीत होगा.
संतोषी प्रोडक्शंस एलएलपी की मनीला संतोषी द्वारा निर्मित यह फिल्म पीवीआर पिक्च र्स रिलीज है. यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
राजकुमार संतोषी वर्क फ्रंट
‘अंदाज अपना अपना’, ‘घायल’, ‘खाकी’, ‘चाइना गेट’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ और ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी नौ साल बाद एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं. इसका नाम है ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’. उनकी आखिरी फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ थी जिसमें शाहिद कपूर और इलियाना डीक्रूज ने अभिनय किया था.
यह भी पढे –
सर्दियों में ठंडा पानी पीने की ना करें गलती,सेहत पर बुरा असर पड़ता है