स्पोर्ट्स बायोपिक में राजकुमार राव की एंट्री, सौरव गांगुली बनेंगे ‘दादा’

बॉलीवुड के शानदार निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी जल्द ही एक स्पोर्ट्स बायोपिक लेकर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर हिंट दी थी, और अब खबरें हैं कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए हीरो भी मिल गया है।

राजकुमार राव पर लगी मुहर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए राजकुमार राव से बातचीत हो रही है और अगर सबकुछ सही रहा तो वह विक्रमादित्य मोटवानी की इस स्पोर्ट्स फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म एक रियल लाइफ एथलीट की कहानी पर आधारित होगी। राजकुमार ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है और अगर वह फाइनल होते हैं तो फिल्म की शूटिंग काफी तेजी से शुरू की जाएगी।

क्या ये सौरव गांगुली की बायोपिक है?
काफी समय से खबरें चल रही हैं कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनने वाली है। पहले इस रोल के लिए आयुष्मान खुराना का नाम सामने आया था, लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में राजकुमार राव अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये फिल्म गांगुली की बायोपिक ही होगी या किसी और एथलीट की कहानी होगी।

राजकुमार राव के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
2024 में राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना स्टारर इस फिल्म ने 884 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

अब राजकुमार के पास ‘भूल चूक माफ’, ‘मालिक’ और ‘टोस्टर’ जैसी कई फिल्में हैं। ‘भूल चूक माफ’ में वह पहली बार वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगे और यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है।

फाइनल अनाउंसमेंट का इंतजार!
फिलहाल, राजकुमार राव के इस स्पोर्ट्स बायोपिक में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनते हैं, तो यह उनका अब तक का सबसे चैलेंजिंग रोल साबित हो सकता है!

यह भी पढ़ें:

हाई बीपी सिर्फ हार्ट ही नहीं, लिवर को भी कर सकता है डैमेज! जानें कैसे बचें