बॉलीवुड के एक्शन किंग सनी देओल 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ के साथ बवंडर लाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया। ‘गदर 2’ से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले सनी एक बार फिर वही इतिहास दोहराने की तैयारी में हैं। लेकिन, ‘जाट’ अकेले मैदान में नहीं है!
राजकुमार राव देंगे टक्कर, लेकिन क्या होगा असर?
इसी दिन राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ भी रिलीज हो रही है। हालांकि, जिस तरह से ‘जाट’ को लेकर माहौल गर्म है, उससे यह माना जा रहा है कि ‘भूल चूक माफ’ को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
‘भूल चूक माफ’ की दिलचस्प कहानी
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसकी जिंदगी 29 तारीख में ही अटकी हुई है। चाहे वह सोए या जागे, हर दिन 29 तारीख ही रहती है। इस दिलचस्प प्लॉट में कॉमेडी का तड़का लगाया गया है, लेकिन फिल्म की रिलीज डेट ही इसकी सबसे बड़ी चुनौती बन सकती है।
‘जाट’ के आगे टिक पाएगी ‘भूल चूक माफ’?
इस समय सनी देओल का स्टारडम सातवें आसमान पर है। फिल्म के टीजर, ट्रेलर और पोस्टर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ‘जाट’ का बजट और एक्शन पैक्ड स्टोरीलाइन ‘भूल चूक माफ’ से ज्यादा दमदार नजर आ रही है।
क्या पीछे हटेंगे ‘भूल चूक माफ’ के मेकर्स?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट बदलने की योजना बना रहे हैं। चर्चा है कि इसे 9 मई तक टाला जा सकता है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बॉक्स ऑफिस की असली जंग तो 10 अप्रैल को ही देखने को मिलेगी, लेकिन अभी के हालात को देखते हुए ‘जाट’ का दबदबा साफ नजर आ रहा है!
यह भी पढ़ें:
इडली-सांभर भी बन सकता है कैंसर का कारण? नई जांच में हुआ बड़ा खुलासा