राजस्थान: धौलपुर में भिक्षावृत्ति में लिप्त 29 लोगों का किया रेस्क्यू

भरतपुर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान को 26 जनवरी तक भिक्षावृत्ति और भिखारियों से मुक्त कराने के लिए शुरूं किये गए अभियान के तहत धौलपुर में भिक्षावृत्ति में लिप्त 29 लोगों का रेस्क्यू किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। धौलपुर पुलिस, रेलवे पुलिस और नगर परिषद के इस संयुक्त अभियान में भिक्षावृत्ति में लगे लोगों को रेस्क्यू पर रेन बसेरे में पहुंचाया गया जहां उनकी सेविंग कराकर नहलाने के बाद उन्हें अच्छे कपड़े पहनने को दिए गए।

जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के निर्देश पर अलग-अलग विभागों से समन्वय स्थापित कर अभियान की शुरुआत की गयी है। भिक्षावृत्ति में लिप्त 29 लोगों का मेडिकल भी कराया गया जिनमें से दो लोगों के मानसिक रूप से कमजोर होने पर उनका डॉक्टरों से इलाज कराया जा रहा है।

अभियान के तहत महाराष्ट्र की सुशीला देवी और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले रमाशंकर को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं से जोड़ते हुए पेंशन दिलाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं रेस्क्यू किए गए सभी लोगों को अलग-अलग विभागों द्वारा रोजगार दिलाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: राजस्थान: अलवर का जहर खुरानी का मामला, एक ही परिवार के छह सदस्य बेहोश

Leave a Reply