राजस्थान के सीएम भजनलाल ने एसएमएस अस्पताल का किया दौरा, अव्‍यवस्‍था पर अधिकारियों को लगाई फटकार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को यहां सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल का औचक दौरा किया।

सीएम के अचानक पहुंचने से अधिकारी हक्का-बक्का रह गए। अस्पताल में अव्यवस्था पर सीएम ने नाराजगी जताई।

भजन लाल भाजपा कार्यालय जा रहे थे, तभी उन्होंने अचानक अस्पताल जाने का फैसला किया और वहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए परिसर में पहुंच गए।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा उस समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे और केवल उपाधीक्षक डॉ. अनिल दुबे और डॉ. जगदीश मोदी ही थे।

सीएम ने कई वार्डों का दौरा किया।

दौरा चल ही रहा था कि अस्पताल अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा दौड़ पड़े और सीएम ने उन्हें डांट लगाई।

अस्पताल में गंदगी देख सीएम काफी नाराज हुए। उन्होंने डॉ. अचल शर्मा से कहा कि ‘ऑफिस में बैठकर काम नहीं किया जा सकता.’ “क्या आपने कभी बाहर जाकर स्थिति देखी है।”

सीएम ने मुख्य भवन के बाहर खुले में बैठे मरीजों और उनके परिजनों को देखा। अधिकारियों ने कहा कि उनके लिए प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था है। यहां सीएम ने आसपास गंदगी देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई।

उन्होंने कहा, “यह देश के सबसे अच्छे अस्पतालों में से एक है। यहां ऐसी गंदगी और बदहाली उचित नहीं है।” उन्होंने तत्काल साफ-सफाई कराने तथा मरीजों के परिजनों के बैठने व आवास की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

इसके बाद सीएम परिसर में न्यूरोलॉजी विंग गये। यहां उन्होंने मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा और वार्ड में जाकर कुछ मरीजों का हालचाल पूछा। इस दौरान जब वह स्टाफ काउंटर पर पहुंचे, तो वहां स्टाफ की कमी पर उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने पूछा, “अभी तक यहां कोई डॉक्टर क्यों नहीं है?” नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि वे छुट्टी पर हैं।

इसके बाद सीएम ने मौके पर मौजूद मरीजों से पूछा, “आप यहां आए हैं, क्या आपको किसी तरह की परेशानी हुई? अगर हुई तो बताएं।”

सीएम भजनलाल ने एक वार्ड में स्टाफ के समय पर नहीं पहुंचने का कारण पूछा तो मौके पर मौजूद स्टाफ कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

सीएम ने अस्पताल में साफ-सफाई का भी जायजा लिया और स्टाफ को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

– एजेंसी