राजस्थान: अलवर का जहर खुरानी का मामला, एक ही परिवार के छह सदस्य बेहोश

अलवर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी औद्योगिक इलाके में बाबा मोहन राम मंदिर के पास एक बार फिर उत्तरप्रदेश का एक परिवार के साथ जहर खुरानी की वारदात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास साटेडी का रहने वाला एक परिवार शनिवार के दिन बाबा मोहन राम काली खोली धाम पर दर्शन करने के लिए आया था। परिवार दर्शन करने के बाद जयराज धर्मशाला में ठहरा हुआ था।

रात करीब 10 बजे किसी ने परिवार को गाजर का हलवा खिलाया जिससे एक ही परिवार के 6 सदस्य रात के समय बेहोश हो गए। साथ ही दो अन्य व्यक्ति इसका शिकार नहीं हुए हैैं। सभी को उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने सभी की हालत खतरे से बाहर बताई है। प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आ रहा है।

मौके पर जाकर गाजर के हलवे कि सेंपलिंग की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि उसमें किस तरह का विषाक्त पदार्थ मिलाया गया था । उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास साटेड़ी की रहने वाली नीतू पत्नी प्रवीण कुमार ने बताया कि रात के समय उनका परिवार सोया हुआ था तभी उनके पास एक 25 से 26 साल का लड़का आया और उसने बाबा मोहन राम का प्रसाद बताते हुए सभी को गाजर का हलवा खिला दिया।

उसके बाद सभी लोग बेहोश हो गए उनके साथ में उनके चाचा और दो छोटे बच्चों ने प्रसाद नहीं खाया तो उनकी हालत ठीक है। जब सुबह उनके चाचा ने उन्हें जगाया तो पूरा मामला सामने आया। उसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर सभी का इलाज जारी है। फिलहाल भिवाड़ी पुलिस जहरखुरानी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को तलाश करने की बात कह रही है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ पड़ा कमजोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *