राजस्थान: अजमेर में प्रत्येक उपखंड का एक फीडर बनेगा आदर्श- एन एस निर्वाण

अजमेर (एजेंसी/वार्ता): अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक उपखण्ड में एक फीडर को आदर्श बनाने के लिए काम करें। निर्वाण ने शनिवार को उदयपुर वृत्त के कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक ली।

उन्होंने विभागीय लक्ष्य की प्राप्ति के साथ ही अभियंताओं की समस्याओं को भी सुन कर निराकरण का भरोसा दिलाया। बैठक में सभी कनिष्ठ अभियंताओं से व्यक्तिशः संवाद किया गया। बैठक में कनिष्ठ अभियंताओं के कर्तव्य और अधिकारों से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गइ।

उन्होंने उदयपुर वृत में उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने एवं उपखंड के एक फीडर को आदर्श फीडर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन आदर्श फ़ीडर्स पर जीरो एक्सीडेंट केस हो, कम से कम ट्रिपिंग आए तथा टी एण्ड डी लॉस दहाई के अंक से नीचे रहें। पूरे फीडर पर सभी मीटर चालू रहें और उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाए।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: गुजरात: चुनाव आयोग की टीम ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित विधायकों की सूची

Leave a Reply