अजमेर (एजेंसी/वार्ता): राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर स्थित रेलवे के कैरिज कारखाने को आज उर्जा संरक्षण में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। भारत सरकार द्वारा आज उर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण पुरस्कार 2022 के लिए अजमेर के कैरिज कारखाने को बड़ी औद्योगिक इकाई सरकारी भवन श्रेणी में उर्जा संरक्षण के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। पुष्ट जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह पुरस्कार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा तथा प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ को प्रदान किया।
अजमेर कारखाने के कैरिज एवं लोको प्रशासनिक भवन पर 192.23 ॉच क्षमता के सोलर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए गए हैं। सत्र 2021-22 में अजमेर कैरिज एवं लोको कारखाने के प्रशासनिक भवन में ऊर्जा खपत के लिए सौ प्रतिशत नवीनीकृत स्रोत सोलर उर्जा का प्रयोग करते हुए 3411 यूनिट उर्जा की बचत के लिए उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भी उत्तर पश्चिम रेलवे को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पांच पुरस्कार भी मिले हैं। नागौर को रेलवे स्टेशन श्रेणी में प्रथम, दौसा को भी रेलवे स्टेशन श्रेणी में द्वितीय तथा सरकारी बिल्डिंग श्रेणी में क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा लोगों का हुजूम, राजस्थान मॉडल का हुआ बखान