कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश को वीरों और बलिदानों की धरती बताते हुए प्रदेश की भूमि को नमन किया जबकि पार्टी की प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पदयात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि वे प्रेम एवं सद्भाव के संदेश को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
भारत जोड़ो यात्रा ने 190वें दिन मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया। इस दौरान दिल्ली की सीमा से लगे लोनी बॉर्डर पर सभा का आयोजन किया गया जिसे संबोधित करते हुए श्रीमती वाड्रा ने यात्री दल का उत्तर प्रदेश पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।
श्री गांधी ने यात्रा के उत्तर प्रदेश पहुंचने पर पर प्रदेश की धरती को नमन करते हुए कहा, “गंगा-जमुनी तहज़ीब की जन्मभूमि, जिसका इतिहास और बलिदान उसकी देशभक्ति का प्रमाण है और जो क्रांति की नई मिसाल कायम करने में सक्षम है – उत्तर प्रदेश की पावन धरती को मेरा प्रणाम।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा,“उत्तरप्रदेश की धरती पर भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए मुझे बहुत ही गर्व हो रहा है। गर्व उन भारत यात्रियों पर, एक-एक देशवासी पर,जो इस यात्रा से जुड़ा। इस यात्रा की जो भावना है…. प्रेम, एकता की सद्भावना की जो भावना है उसी भावना ने इस देश की नींव डाली।”
उन्होंने कहा,“मुझे आप सब पर गर्व है कि 3,000 किलो मीटर चलकर कन्याकुमारी से पैदल आज यहां तक पहुंचे हैं और अपने बड़े भाई राहुल गांधी पर सबसे ज्यादा गर्व है, क्योंकि पूरी सत्ता का जोर लगाया गया, सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्चे इनकी छवि को खराब करने के लिए लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे। इन पर एजेंसियां लगाई गईं, ये डरे नहीं। ये योद्धा हैं। अडानी जी, अंबानी जी ने बड़े से बड़े नेता खरीद लिए, देश के सभी सरकारी उद्योग खरीद लिए, मीडिया खरीद लिया लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और न कभी खरीद पाएंगे। गर्व है मुझे इन पर और आप सब यात्रियों पर।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा,“इन्होंने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। मैं यहाँ खड़े एक-एक यूपी के कार्यकर्ता, एक-एक देशवासी को कहना चाहती हूँ, हर गली में, हर मोहल्ले में, हर गांव में, हर ब्लॉक में, हर ज़िले में, हर सड़क पर ये मोहब्बत की दुकान की फ्रेंचाइज़ खोलो। सब जगह दिखनी चाहिए, क्योंकि अगर नहीं खोलोगे और नफ़रत की राजनीति, लोगों को तोड़ने की राजनीति आगे बढ़ती रहेगी, तो आपकी समस्याओं का कभी समाधान नहीं होगा, रोज़गार नहीं मिलेंगे, अर्थव्यवस्था मज़बूत नहीं हो पाएगी, महंगाई नहीं घट पाएगी।”