मजेदार जोक्स: राहुल ने एक खूबसूरत लड़की से

राहुल ने एक खूबसूरत लड़की से दोस्ती की

राहुल – फोन क्यों नहीं उठाया ?

लड़की – मैं सो रही थी ,
उठी तो देखा मोबाइल में तुम्हारी मिसकॉल थी

राहुल–
.
.
.
.
पर मैंने तो landline पर फोन किया था
तेरी मम्मी बोली कि अभी तू बर्तन धो रही है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
राहुल जैसे ही ऑफिस से घर वापस लौटा

पत्नी – कैसे हो मेरी जान…….

राहुल अपनी डायरी खोलकर देखने लगा

पत्नी – मेरी तरफ देखो ना ,
डायरी में क्या देख रहे हो जान

राहुल–
.
.
.
.
देख रहा हूँ जब पिछली बार “जान” बोला था
तो कितना खर्चा हुआ था😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल बहुत देर से लड़की को घूर रहा था

राहुल बस में – I Love You……

लड़की – सूरत देखी है

राहुल–
.
.
.
.
नहीं मैं तो बस अहमदाबाद तक गया हूँ
सूरत का टिकट ही नहीं मिला
लड़की बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रेनू परेशान सी डॉक्टर के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *