मजेदार जोक्स: राहुल की नौकरी चली गई

राहुल की नौकरी चली गई।

राहुल रोज बॉस के घर के बाहर पॉटी कर आता

बॉस:- ये क्या हरकत है ??

राहुल:- ये बताना चाहता हूं कि भूखा नहीं मर रहा हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अध्यापिका :- ओए यहां

आओ चपरासी :- मैडम जी मेरा नाम ओए नही है,

आप मुझे नाम लेकर बुलाया करें

अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा

चपरासी :- प्राणनाथ

अध्यापिका :- नहीं कोई और नाम बताओ,

चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?

चपरासी:- बालम

अध्यापिका:- ये भी सही नही है,

चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं

चपरासी:- साजन

अध्यापिका :- ये भी ठीक नही है, सर नेम क्या लगाते हो ?

चपरासी:- स्वामी!!

अध्यापिका जी बेहोश!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिम्मी अपनी स्कूटी मैकेनिक के पास लेके गई।

रिम्मी : मुझे स्कूटी की सर्विस करानी है।

मैकेनिक :मैडम इंजन में ऑइल नहीं है।

और ब्रेक भी सही से काम नहीं कर रहे।

रिम्मी : अरे वो छोटी मोटी बातें होती रहती हैं।

पहले इसका शीशा ठीक करो प्लीज़…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों

Leave a Reply