मजेदार जोक्स: राहुल ने कैमिस्ट से दवाइयां

राहुल ने कैमिस्ट से दवाइयां खरीदते समय उससे कहा, ‘दवाइयों को
अलग-अलग लिफाफे में रखकर उस पर लिख दीजिए कि कौन सी मेरी
बीवी की है और कौन सी मेरे कुत्ते की।
मैं नहीं चाहता कि दवाएं बदल जाएं और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाये।‘😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति-पत्नी फिल्म देखने गये, तो राहुल ने एक पान पत्नी के लिए खरीदा।
पत्नी (राहुल से)- ‘एक अपने लिए भी तो ले लो।‘
राहुल(पत्नी से)- ‘मैं बिना पान खाये भी खामोश रह सकता हूं।‘😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बस में बैठे एक साहब को बार-बार छीक आ रही थी लेकिन हर बार वे
उसे जबरदस्ती रोक लेते थे। उनकी हालत देखकर बगल में बैठे एक
सज्जन ने उनसे कहा, ‘आप एक बार कायदे से छींक क्यों नहीं लेते?‘
‘कैसे छीकूं…. मेरी बीवी ने मुझसे कहा था कि जब आपको छींक आए तो
समझना कि मैं तुम्हें याद कर रही हूं और जल्द ही तुम्हें अपने पास
बुलाने वाली हूं।‘ साहब बोले। ‘तो इसमें दिक्कत क्या है?‘
बगल वाले सज्जन ने फिर पूछा।
‘अब क्या बताऊं, असल में मेरी बीवी को मरे दो साल हो गए है और
फिलहाल मैं मरकर उसके पास नहीं जाना चाहता।‘😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राहुल और पत्नी ने ध्यान दिया कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *