मजेदार जोक्स: राहुल और बंता शराब के नशे में

राहुल और बंता शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
राहुल : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
बंता : अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं …..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए राहुल से पूछा….
Excuse me… मुझे “लाल किला” जाना है ?
राहुल: तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ??😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा ।
राहुल– पैसे तो है नहीं ..
इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर संता की भरपूर पिटाई करवा दी।
पिटने के बाद राहुल उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: दादी आपने कौन-कौन से देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *