मजेदार जोक्स: राघव मंत्री साहब के पास गया

राघव मंत्री साहब के पास गया

मंत्री: हां तो क्या समस्या है तुम्हारी

राघव: गांव में बारिश नहीं हो रही है

मंत्री: तो हम इसमें क्या करें ?

राघव: सुना है अब सारा काम कंप्यूटर से हो जाता है

मंत्री: हां तो?

राघव: तो थोड़ा पानी डाउनलोड करवा दीजिए न!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भैंस से स्कूटी टकराने के बाद रेनू दर्द की शिकायत लेकर देहाती डॉक्टर के पास जाकर बोली…

डॉक्टर ने पूछा- आपको कहां दर्द है ?

रेनू – सब जगह दर्द है। प्लीज मेरी मदद कीजिये।

डॉक्टर- सब जगह। क्या मतलब ? जरा साफ साफ बताइए।

रेनू ने अपनी उंगली से घुटने को छुआ और चिल्लाई- ओह, यहां दर्द है।

फिर उसने उंगली से ही अपने गाल को छुआ और बताया- आउच, यहां भी दर्द है।

फिर उसने अपने कान को छुआ और चीखी- यहां भी दुखता है। प्लीज मेरा इलाज कीजिए।

डॉक्टर ने कुछ देर तक ध्यानपूर्वक उसका परीक्षण किया, फिर कहा- आपकी उंगली टूट गई है !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लूज़ मोशन की तकलीफ से परेशान ट्रैफिक हवलदार डॉक्टर के पास पहुंचा…

डॉक्टर ने ट्रैफिक हवलदार को कुछ दवाईयां लिख दीं।

मेडिसिन लेते वक्त ट्रैफिक हवलदार ने डॉक्टर से पूछा, किसी चीज का परहेज?

डॉक्टर: सीटी जोर से मत बजाना बस😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकी ने नया फोन लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *