मजेदार जोक्स: राघव रेलवे में इंटरव्यू देने गया

राघव रेलवे में इंटरव्यू देने गया,

बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे,

राघव-लाल झंडा दिखा दूंगा,

बॉस-अगर झंडा नहीं मिला तो,

राघव-तो टॉर्च दिखा दूंगा,

बॉस-अगर टॉर्च भी न मिली तो?

राघव- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा,

बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?

राघव- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा,

बॉस-वो क्यों ?

राघव -क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव: सगाई और शादी के बीच में थोड़ा समय क्यों रखा जाता है?

शौंटी: क्यों…?

राघव: ताकि कोई ये न कह सके कि मुझे दुर्घटना से बचने का मौका नहीं दिया गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव: चंटू मैंने सुना है कि तुम्हारी शादी हो गई है, बधाई हो तुम्हें!

चंटू: हां पर मैंने शादी तोड़ दी।

राघव: अरे ऐसा, क्यों किया?

चंटू: यार जब मैंने उससे पूछा कि तुम्हारा पहले किसी के साथ चक्कर रहा है तो उसने साफ मना कर दिया।

राघव: ये तो अच्छी बात थी न पागल?

चंटू: दोस्त जो किसी और की नहीं हुई वो मेरी क्या होगी??😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: किसी ऐसी जगह का नाम बताओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *