मजेदार जोक्स: राघव एक बैंक में गया और बोला

राघव एक बैंक में गया और बोला: मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है!

बैंक मैनेजर: किसके साथ?

राघव: जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।

बैंक मैनेजर (गार्ड से): धक्के मारकर बाहर निकालो इसको।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव: पत्नी को मूवी देखने जाना था।

घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था।

राघव (चिल्लाते हुए): अरे और कितनी देर लगाओगी?

पत्नी (गुस्से में): चिल्ला क्यों रहे हो?

एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

विदेशी टीचर की खूबसूरती पर फिदा होकर शरारती राघव टूटी फूटी अंग्रेजी में बोला…I Love You..

मैडम- But मैं, बच्चों से नफरत करता हूं।

राघव- मैं कोशिश करूंगा कि बच्चा ना हो !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: तुम कहां पैदा हुए थे?

राघव: तिरुअनंतपुरम।

टीचर: इसकी स्पेलिंग बताओ?

राघव (थोड़ी देर सोचने के बाद): शायद गोवा में पैदा हुआ था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राघव , चंटू से: यार मैं न एक बहुत बड़ी दुविधा में फंस गया हूं।

चंटू: वो कैसे?

राघव: यार, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता और बिना मेकअप के बीवी बर्दाश्त नहीं होती।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

करवा चौथ के मौके पर राघव से रोमांटिक अंदाज में पत्नी बोली…

पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया।

राघव ने तुरंत एक मुट्ठी भर मिट्टी उठाकर पत्नी के हाथ में दी।

पत्नी -ये क्या है ?

राघव -मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकी ने नया फोन लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *