मजेदार जोक्स: राधा बड़ी परेशान सी अंदर आयी

राधा बड़ी परेशान सी अंदर आयी

राधा: मेरी तबियत बहुत खराब है !

डॉक्टर : दवाई लिख देता हूँ, आपको आराम की जरूरत है।

राधा :आपने मेरी जीभ तो देखी ही नहीं ?

डॉक्टर : उसे भी सख्त आराम की जरूरत है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राधा शाल ओढ़ के डॉक्टर के पास गयी

राधा: सुबह से चक्कर से आ रहे हैं।

डॉक्टर: तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है, एकदम घड़ी की तरह है।

राधा : अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह मेरी घड़ी पर हाथ रखा हुआ है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राधा नाले के किनारे बैठी थी

लड़का :क्या कर रही है यहाँ गंदगी में ?

राधा : मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूँगी

लड़का :ला तो मोबाइल मुझे दे दे

राधा: नहीं मैं कूदते टाइम सेल्फी लूँगी

लड़का अब तक बेहोश है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पेपर कैसा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *