मजेदार जोक्स: राधा मायके से वापस आई

राधा मायके से वापस आई..
पति दरवाजा खोलते हुए हंसने लगा…
राधा- ऐसे क्यों हंस रहे हो जी?
पति- गुरु जी ने कहा था जब भी मुसीबत
सामने आए तो उसका सामना हंसते हुए करो।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

यमराज- बोलो प्राणी ! तुम कहां जाना चाहते हो ?
स्वर्ग में या नर्क में… ….???
आदमी- प्रभू, पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मंगवा दो,
मैं कहीं भी रह लूंगा..😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंटू अपनी पत्नी से- जरा पानी पिला दो
राधा- क्या प्यास लगी है?
चिंटू (गुस्से में)- नहीं, गला चेक करना है, कि कहीं लीक तो नहीं हो रहा है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *