मजेदार जोक्स: रचना ने अपनी होली की फोटो

रचना ने अपनी होली की फोटो अपने बॉयफ्रेंड को भेजी।

और लिखा – कितनी गंदी लग रही हूं ना मैं…!

बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- वैसे भी

तू कौन-सी अच्छी

लगती है…। बुरा

न मानो होली है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रचना एक सांड को घी चुपड़ी रोटी खिला रही थी,
.
वहां खड़े सज्जन को संसय हुआ कि कदाचित वो महिला, सांड को गाय समझ रही है…
.
सज्जन व्यक्ति : बहन ये सांड है गाय नही, आप इसे रोटियां खिला रही हैं, किंतु यह प्रतिदिन गांव में तीन चार लोगों को सिंग मारकर हड्डियां तोड़ देता है…
.
रचना : भाई साहब मुझे पता है कि यह सांड है। मेरे पति हड्डी के डॉक्टर हैं उनका हॉस्पिटल इस सांड के कारण ही चल रहा है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: सरदार की माँ की तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *