Manoj Bajpayee से Shabana Raza से इंटर रिलीजन मैरिज पर पूछा गया सवाल,जानिए

हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें मनोज बायपेयी का नाम टॉप पर शामिल होता है. अपनी कमाल की एक्टिंग के लिए मनोज बायपेयी काफी जाने जाते हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस शबाना रजा के साथ इंटर फेथ मैरिज को लेकर अक्सर मनोज चर्चा में बने रहते हैं. इस बीच मनोज बायपेयी ने अपनी इंटर रिलीजन वेडिंग को लेकर खुलकर बात की है. साथ ही पत्नी के धर्म को लेकर भी मनोज बायपेयी ने अपनी राय रखी है.

मनोज बायपेयी का एक हिंदू ब्रह्माण परिवार से है, जबकि उनकी वाइफ शबाना रजा मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. हाल ही में मनोज बायपेयी ने जर्नलिस्ट बरखा दत्त को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी इंटर फेथ मैरिज को लेकर बेबाक तरीके से बात की है. मनोज बायपेयी ने कहा है कि- ‘शबाना के साथ मेरी साथ किसी भी धर्म से काफी बड़ी है. हम आपस में काफी कुछ शेयर करते हैं. शिवाय उन चीजों के जो अनकही और गैर जरूरी हो, मैं ब्रह्माण परिवार से नाता रखता हूं, वहीं शबाना के साथ उनके परिवार की विशेषताएं जुड़ी हैं.

अपनी बात को जारी रखते हुए मनोज बायपेयी ने कहा है कि- ‘अगर कोई भी मेरी पत्नी शबाना रजा के धर्म को लेकर मुझसे बात करेगा तो मैं इसे बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं करूंगा. उनको मालूम होना चाहिए इस विषय पर मैं चुप नहीं बैठ सकता और उनको बहुत कुछ सुनने को मिलेगा. हालांकि मेरे मुंह के सामने किसी की हिम्मत नहीं ऐसा कुछ बोलने की.’

यह भी पढे –

जानिए कैसे पीलिया के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘गन्ने का जूस’, लीवर को भी रखता है मजबूत

Leave a Reply