वकील (गवाह से)- तुम गीता पर हाथ रखकर कहो, जो भी कहोगे सच
कहोगे, इसके सिवा कुछ भी नहीं कहोगे।
गवाह (वकील से)- नहीं वकील साहब, मैं गीता पर हाथ नहीं रखूंगा। मुझे
डर लगता है।
वकील – क्यों भई, गीता पर हाथ रखकर तुम्हें तो कसम खानी ही पड़ेगी।
गवाह – वकील साहब, दो वर्ष पूर्व मैंने पड़ोस में रहने वाली सीता पर हाथ
रखा था तो मुझे तीन साल की जेल की हवा खानी पड़ी थी। अब कही
गीता पर हाथ रखने पर मुझे उम्र कैद न हो जाये।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
एक पुलिस वाले ने रात के वक्त एक शराब पिए व्यक्ति को रोका और पूछा
कहां जा रहे हो?
व्यक्ति – मैं नशे से होने वाले नुकसान पर एक लेक्चर सुनने जा रहा हूं।
इस वक्त इतनी रात गए किसका लेक्चर है? पुलिस वाले ने पूछा।
व्यक्ति – ‘मेरी पत्नी और सास का।‘😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
मैंनेजर ने अपने एक कर्मचारी के पिता को बुलाकर कहा- आपका लड़का
ऐसे काम कर रहा है, जैसे दस वर्ष से नौकरी कर रहा हो।
कर्मचारी के पिता ने पूछा- क्या वह इतने कम दिनो में ही अच्छा काम
करना सीख गया है?
‘जी नहीं, वह इतना अधिक आलसी हो गया है।‘ मैंनेजर ने जवाब दिया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
शराबी (अजय से ) – शराब से ज्यादा नुकसान तो पानी ने पहुंचाया है।
अजय (शराबी से)- नहीं भाई, आप गलत कह रहे है।
शराबी (अजय से)- क्यों भाई साहब, क्या पिछले साल बाढ़ से हजारो लोग
मरे नहीं थे?😜😂😂😂😛🤣