‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन अब जल्द ही बॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए हैं तैयार

सुपर स्टार अल्लू अर्जुन अब बॉलीवुड में भी तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं. ‘पुष्पा’ स्टार ने फिल्म मेकर भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ बड़ा प्रोजेक्ट साइन किया है. अनटाइटल्ड फिल्म को टी-सीरीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन और भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा.

भूषण कुमार के साथ अल्लू अर्जुन ने साइन की फिल्म
बता दें कि अल्लू अर्जुन, भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा, प्रणय रेड्डी वांगा, को-मेकर शिव चानना ने हाल ही में इस कोलैबोरेशन को ऑफिशियली करने के लिए मुलाकात भी की थी. वहीं टी-सीरीज़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है. तस्वीर में अल्लू अर्जुन,भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा एक साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. अल्लू अर्जुन फिल्म को सुर्खियों में लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अनटाइल्ड फिल्म की शूटिंग संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट की शूटिंग के ठीक बाद शुरू होगी.

बता दें कि टी-सीरीज़ ने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करते हुए ट्वीट में लिखा है “भारत के तीन पॉवरहाउस निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के बीच एक बड़े सहयोग के लिए अपने आप को तैयार करें.” तस्वीर में अल्लू अर्जुन ग्रे टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं उनके राइट में मेकर भूषण कुमार खड़े हैं, जबकि संदीप रेड्डी वांगा उनके बगल में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट टी-सीरीज की 100-फिल्म स्लेट का हिस्सा है, जिसे कई भारतीय भाषाओं में प्लान किया गया है. वैराइटी ने भूषण कुमार के हवाले से कहा कि वे रीजनल लैंग्वेज में भी फिल्मों पर काम करके अपने कंटेंट पूल में डायवर्सिटी ला रहे हैं.

यह भी पढे –

जानिये कैसे आपका पेट भी देता है हार्टअटैक का संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *