‘Pushpa’ फेम Allu Arjun हैं करोड़ों के मालिक,जानिए

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हो गए हैं. अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘पुष्पा: द रूल ‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में लाल चंदन की स्मगलिंग कर रुपया कमाने वाले अल्लू अर्जुन रियल लाइफ में भी दौलत के मामले में किसी से कम नहीं हैं.

अल्लू अर्जुन अपनी मूवीज में काम करक बहुत ही मोटी कमाई करते हैं. एक्टर हर फिल्म के लिए बारह से पन्द्रह करोड़ रुपए की मोटी फीस वसूलते हैं. इनका शुमार टॉलीवुड के काफी महंगे कलाकारों में किया जाता है. फिल्मों के अलावा अल्लू अर्जुन सेवन अप, थम्सअप, एयरटेल, टाटा स्काई, डाबर आमला हेयर ऑयल और मिरिंडा जैसे कई बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करके भी पैसे अर्न करते हैं.

अल्लू अर्जुन के पास हैदराबाद में खुद बहुत ही आलीशान घर है. उनके इस घर में उनकी आराम और जरूरत की हर चीज शामिल की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के इस घर की कीमत सौ करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है.

आलीशान घर के साथ अल्लू अर्जुन महंगी कारों के भी बहुत शौकीन हैं. एक्टर के कार कलेक्शन वोल्वो एक्ससी 90 टी8 , मर्सिडीज बेंज जीएलई 350डी , हमर एच2 , रेंज रोवर और सात करोड़ की वैनिटी वैन के साथ कई और लग्जरी कारें भी शामिल हैं.

यह भी पढे –

कद्दू के बीजों को फेंकने की कभी ना करें गलती, इसको खाने से मिलेंगे ये फायदे,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *