एनआरआई पंजाबियों के मामलों, शिकायतों का समाधान करेगी पंजाब सरकार

चंडीगढ़ (एजेंसी/वार्ता) पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों के मामलों और शिकायतों का जल्द और संतोषजनक समाधान करने के लिये ‘एनआरआई पंजाबियों के साथ मिलनी’ नामक पांच कायक्रमों का आयोजन करेगी। राज्य के प्रवासी पंजाबी मामलों के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सोमवार को यहां विभाग के अधिकारियाें के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद बताया

कार्यक्रम जालंधर, एसएएस नगर (मोहाली), लुधियाना, मोगा और अमृतसर में क्रमवार 16,19,23,26 और 30 दिसम्बर को किये जाएंगे। सोलह दिसम्बर को जालंधर में प्रस्तावित कार्यक्रम जालंधर, होशियारपुर, एसबीएस नगर, कपूरथला आदि जिलों, 19 दिसम्बर को एसएएस नगर मोहाली में रूपनगर

फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों, 23 दिसम्बर को लुधियाना में, संगरूर, बरनाला और मलेरकोटला जिलों, 26 दिसंबर को मोगा में, फिऱोज़पुर, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, बठिंडा और मानसा जिलों तथा 30 दिसम्बर को अमृतसर में, गुरदासपुर, पठानकोट और तरन तारन जिलों के एनआरआई पंजाबियों के मामले सुने जाएंगे।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: 2023 तक झारखंड राज्य के 200 गांवों को सोलराइज करने का लक्ष्य तय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *