बिग बॉस ओटीटी 2 से हुए एविक्शन पर पुनीत सुपरस्टार ने अब तोड़ी चुप्पी

बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 हाल ही में खत्म हुआ है. इस शो के विनर एल्विश यादव रहे हैं. वहीं बिग बॉस ओटीटी 2 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने वालों में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पुनीत सुपरस्टार भी शामिल थे. हालांकि, बिग बॉस ओटीटी हाउस में पुनीत सुपरस्टार के बर्ताव की वजह से एंट्री के 24 घंटे के भीतर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वहीं हाल ही में पुनीत सुपरस्टार ने शो से अपने एविक्शन के बारे में बात की.

बिग बॉस ओटीटी 2 से अपने एविक्शन पर क्या बोले पुनीत सुपरस्टार
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फेमस यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुए थे. लेकिन ये उनका बैडलक रहा कि वह शो से बाहर होने वाले पहले प्रतियोगी बन गए.

पुनीत ने कहा, “मैंने 2015 में सोशल मीडिया पर एंट्री की थी और पिछले 8 वर्षों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हूं. तब से लेकर अब तक मैंने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं कि अब मुझ पर किसी चीज का असर नहीं होता. उस दौरान मैं पहले ही एक प्लेटफॉर्म पर 16 हजार वीडियो बना चुका था और फिर भी मैं वायरल नहीं हुआ. जरा सोचो उस वक्त मुझे कितनी निराशा हुई होगी. इसलिए, एक दिन के भीतर बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बाहर होना मेरे लिए कोई झटका नहीं था. ऐसी चीजें तो मेरे साथ लाखों बारी हुई हैं. मैंने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए जीवन में इतना कुछ झेला है कि यह सब मुझे परेशान या प्रभावित नहीं करता है.”

पुनीत सुपरस्टार ने अपने स्ट्रगल पर की बात
पुनीत ने आगे बताया कि वह इस समय अपनी लाइफ के एक ऐसे फेज में हैं, जहां अगर उन्हें एक फाइनेंशियल झटका भी लगता है तो इसका उन पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने बहुत संघर्ष किया है. रियलिटी शो को पुनीत सुपरस्टार फेमस करेगा ना की रियलिटी शो पुनीत सुपरस्टार को. जिस रियलिटी शो को फेमस होना हो प्लीज मुझसे कॉन्टेक्ट करें वरना मुझे फोन न करें. पुनीत सुपरस्टार ने ये भी मेंशन किया कि dगर यह किस्मत में है, तो उन्हें पैसा और अवसर मिलेंगा, वरना उसे कुछ हासिल नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह बुरे अनुभवों से गुजरे हैं और केवल अपने भाग्य के भरोसे जिंदा हैं.

पुनीत सुपरस्टार करियर
पुनीत सुपरस्टार एक इंडियन कॉन्टेंट मेकर हैं.वे कईं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर फनी वीडियो शेयर करने के लिए फेमस हैं. उनका सफर 2016 में टिकटॉक ट्रेंड से शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे पॉपुलैरिटी हासिल करता गयाय उन्होंने इस साल की शुरुआत में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भाग लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी.

यह भी पढे –

Eye Flu को ठीक करने का आयुर्वेद के पास है अचूक उपाय, घर में भी कर सकते हैं तैयार,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *