कद्दू के बीज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं इनमें कई जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं,जानिए

कद्दू बनाते वक्त कई लोग इसके बीज को निकालकर बाहर कर देते हैं और फेंक देते हैं. क्योंकि इसको खाते वक्त मुंह में अक्सर फसाद जैसा महसूस होता है. हालांकि क्या आप जानते हैं कि सिर्फ कद्दू ही नहीं बल्कि इसके बीज भी सेहत के लिए गुणकारी होते हैं? जी हां आप सही सुन रहे हैं.

दरअसल कद्दू के बीज एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. इनमें कई जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं, जैसे आयरन, मैग्नीशियम और जिंक आदि.

कद्दू के बीज खाने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में काफी मदद मिलती है. इन बीजों में ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो इंसुलिन सेंसिटाइजर्स या इंसुलिन एक्शन मीडिएटर्स की तरह काम करते हैं.

कद्दू के बीज जिंक से भरपूर होते हैं. यही वजह है कि ये दिमाग के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इन्हें खाने से ब्रेन फंक्शन बेहतर होता है. साथ ही साथ शरीर के कई अंगों को भी भरपूर फायदा मिलता है.

कद्दू के बीजों का सेवन करने से दिल को हेल्दी रखने में काफी मदद मिलती है. कद्दू के बीज में फैट और फाइबर सहित कई एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो दिल के स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं. कद्दू के बीज में मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड भी होता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करता है.

कद्दू के बीज जोड़ो के दर्द को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये बीज एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होते हैं. इन बीजों के सेवन से जोड़ों के दर्द को काफी हद तक कम किया जा सकता है. साथ ही साथ कद्दू के बीज के तेल से जोड़ों में मालिश करने से भी दर्द से राहत मिल सकती है.

यह भी पढे –

प्रकाश राज के एक पुराना ट्वीट पर एक बार फिर से विवाद छिड़ा,एफआईआर दर्ज कराने की भी हुई मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *