प्रियंका ने पाणिनी व्याकरण के एक सूत्र सुलझाने वाले ऋषि को दी बधाई

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्याकरणाचार्य पाणिनी के 2500 साल पुराने व्याकरण के एक सूत्र की गुत्थी सुलझाने वाले शोध छात्र ऋषि राजपोपट को बधाई दी है।

श्रीमती वाड्रा ने फेसबुक संदेश में कहा,“राजीव गांधी फाउंडेशन से स्कॉलरशिप पाने वाले कैंब्रिज विश्वविद्यालय के भारतीय छात्र ऋषि राजपोपट ने संस्कृत के एक पुराने नियम को सुलझाकर महत्वपूर्ण उप​लब्धि हासिल की है। संस्कृत व्याकरणाचार्य पाणिनी के एक नियम ने सदियों से विद्वानों को उलझन में डाल रखा था।”

उन्होंने कहा,“ढाई हजार साल बाद ऋषि राजपोपट ने इस पहेली को सुलझा लिया है, जिससे कंप्यूटर के जरिये पाणिनी के व्याकरण को सिखाये जा सकने की राह आसान हो सकती है। इस उप​लब्धि के लिए ऋषि को बहुत बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: स्वयं डरना बंद करें और दूसरों को भी डराना बंद करें राहुल गांधी: अनुराग ठाकुर

Leave a Reply