Priyanka Chopra ने मां की अर्निंग को लेकर किया खुलासा,जानिए

ग्लोबल अदाकारा प्रियंका चोपड़ा हर मुद्दे पर बहुत ही शानदार तरीके से अपनी बात रखने के लिए जानी जात है. हाल ही में एक्ट्रेस ने जेंडर सैलेरी पर अपनी राय रखी है. जेंडर सैलेरी पर अपनी बात रखने के साथ प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया कि एक ऐसा टाइम भी था, जब उनकी मां , पापा से भी ज्यादा पैसे अर्न करने लगी थी.

‘सीटाडेल’ फेम प्रियंका चोपड़ा ने न्यूज एजेंसी एएनआई बात करते हुए जेंडर सैलेरी पर खुलकर अपनी राय रखी है. इस बातचीत के दौरान एकट्रेस ने खुलासा किया, ‘मेरी लाइफ में एक ऐसा भी वक्त बीत चुका है, जब मां, पापा से भी ज्यादा पैसे कमाने लगी थी.

अपनी बात को जारी रखते हुए प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि, ‘मेरी लाइफ में कुछ ऐसे इन्क्रिडिबल आदमी हैं, जो कि मेरी कामयाबी से इन्सिक्योर हैं, और मेरी लाइफ में कुछ ऐसे भी आदमी हैं, जो मेरी कामयाबी से इन्सिक्योर नहीं हैं. मैं बस यही कह सकती हूं कि आदमियों ने आजादी का पूरी तरीके से एंजॉय किया है.’

प्रियंका चोपड़ा यहीं पर नहीं रुकी बल्कि उन्होंने आगे कहा कि, ‘जब एक औरत बाहर कमाने के लिए जाती है और आदमी घर पर रहता है तो यह आदमियों के लिए खतरे जैसे हो जाता है.’ इसके साथ एकट्रेस ने ये भी कहा कि ‘हमें अपने बेटों को सिखाना होगा कि रोने में कोई शर्म वाली बात नहीं है और अपनी मां, बहनों और गर्लफ्रेंड्स को स्पॉटलाइट देने में कोई शर्म नहीं है.’ इ

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली वेबसीरीज ‘सीटाडेल ‘ के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. एक्ट्रेस की ये वेबसीरीज 28 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी.

यह भी पढे –

हेल्थ के चक्कर में अधिक फल खाना भी पड़ सकता है भारी,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *