Nimrit के बाहर होते ही खुशी से झूमे Priyanka Chahar के फैंस

टीवी रिएल्टी शो ‘बिग बॉस 16’ में फिनाले से पहले एक और क्टेस्टेंट निमृत कौर आहलूवालिया का टिकट कट गया है. छोटी सरदारनी एक्ट्रेस निमृत बिग बॉस से बाहर हो गई हैं. घर के अंदर निम्रत मंडली का हिस्सा थीं और सोशल मीडिया पर प्रियंका चाहर के फैंस निम्रत के एविक्शन को सही ठहरा रहे हैं.

ग्रैंड फिनाले से पहले निमृत कौर के एविक्शन पर सभी शॉक्ड रह गए हैं. सुम्बुल तौकीर खान के बाद मंडली से निम्रत भी आउट हो गई हैं. सोशल मीडिया पर जहां मंडली के फैंस इस एविक्शन से दुखी हैं वहीं प्रियंका चाहर के फैंस जश्न मना रहे हैं.

इधर सोशल मीडिया पर निमृत कौर आहलूवालिया के बाहर होते ही बिग बॉस के फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि, निमृत शो में कुछ नहीं कर रही थीं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बिग बॉस को पक्षपाती कहकर ट्रोल किया है. शिव और निमृत की बॉन्डिंग पसंद करने वाले इस एविक्शन को गलत ठहराते हुए रिएक्शन दे रहे हैं. निमृत को सबसे पहले टिकट टू फिनाले मिला था, फिर वो उनको निकाल दिया गया इससे फैंस भड़के हुए हैं.

वहीं प्रियंका चाहर चौधरी के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं. ट्विटर पर यूजर्स का कहना है कि अब प्रियंका को विनर बनने से कोई नहीं रोक सकता.

ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी यूजर्स बिग बॉस 16 में निमृत कौर को पहली कैप्टन बनाये जाने से खुश नहीं थे. इस फैसले से कई कंटेस्टेंट के साथ दर्शकों को भी हैरानी हुई थी. वहीं, फिनाले से पहले बिग बॉस ने ही निमृत को पहली फाइनलिस्ट भी बना दिया था.

बाहरहाल, निमृत कौर लाइव ऑडियंस वोटिंग के आधार पर एविक्ट हो गई हैं. उन्हें दर्शकों से सबसे कम वोट मिले. इसी के साथ प्रियंका चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम टॉप 5 में पहुंच जाए हैं.

यह भी पढे –

एलोवेरा स्किन के लिए ही नही बल्कि सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *