प्रियंका चाहर चौधरी ‘बिग बॉस 16’ की सबसे चहेती कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं. पहले तो माना जा रहा था कि वो ही शो की विनर बनेंगी लेकिन जैसे-जैसे ही शो आगे बढ़ा उनका भी पत्ता साफ हो गया. फैंस को इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कि वो ट्रॉफी से इतने करीब आकर भी विनर बनने से चूक गईं. प्रियंका के फैंस ‘बिग बॉस’ के इस फैसले से काफी नाराज नजर आ रहे हैं लेकिन इससे पहले कि आपके मन में भी प्रियंका के लिए कोई धारणा बने, हम आपको बताते हैं वो पाच कारण जिनकी वजह से प्रियंका को हार का मुंह देखना पड़ा.
प्रियंका चाहर चौधरी को शुरू से ही काफी पसंद किया जा रहा था. उनकी पॉपुलैरिटी में दिन दोगुनी और रात चौगुनी बढ़ोत्तरी हो रही थी. लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी लिए बिना ही घर लौटना पड़ा.
‘बिग बॉस’ को शुरू से ही प्रियंका काफी पसंद रही हैं. ‘बिग बॉस’ ने खुद कई बार कहा है कि वो ट्रॉफी की हकदार हैं. लिहाजा, बाकी कंटेस्टेंट्स के फैंस को ये बात शायद बिलकुन ना भाई हो और इसी वजह से टॉप 3 के गेम में इतना बड़ा उलटफेर हुआ.
सलमान खान ने भी प्रियंका चाहर चौधरी पर अपना खूब प्यार लुटाया और उनकी तारीफ में आए दिन कुछ ना कुछ बोलते नजर जरूर आते थे. ऐसे में लोगों को लगा कि सलमान खान बायस्ड हो रहे हैं और फिर वोटों की झड़ी किसी और के खाते में जाने लगी.
‘बिग बॉस’ का फिनाले करीब आते-आते प्रियंका काफी लाउड हो गई थीं. वो भी शालीन भनोट की तरह कैमरे के सामने एक्टिंग करने लगी थीं. सलमान खान ने भी प्रियंका को हिंट दिया था कि उनका गेम उल्टा पड़ रहा है और अब बाहरी दुनिया में वो बदनाम होने लगी हैं.
प्रियंका चाहर चौधरी को शो में ‘जगतमाता’ का टैग दिया गया था और उसके पीछे की वजह थी- रौब जमाना, बेवजह लड़ना, बिना सिर-पैर के मुद्दे बनाना. वो अपनी तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती थीं.
प्रियंका इस शो में अपने दोस्त अंकित गुप्ता के साथ आई थीं, लेकिन इस शो में आने के बाद उनके और अंकित के रिश्ते को लेकर सवाव उठने लगे और ऐसा इसलिए क्योंकि वो अंकित को डॉमिनेट करके रखती थीं.
यह भी पढे –
रियल लाइफ में भी विलेन से कम नहीं थे अमरीश पुरी, उनसे जुड़े किस्से आज भी हैं मशहूर