फाइनल से पहले बिग बॉस की फेवरेट बनीं प्रियंका चाहर चौधरी

छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 12 फरवरी को होना है. हर कोई सुपरस्टार सलमान खान के इस पॉपुलर शो को इस ग्रैंड फिनाले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ‘बिग बॉस सीजन 16’ के विनर को लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए हैं.

‘बिग बॉस 16’ की फिनाले रात से पहले कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शो की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी की स्टेज पर खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं. इस बीच बिग बॉस अपनी आवाज में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि- ‘जब जब बिग बॉस सीजन 16 का नाम लिया जाएगा तो प्रियंका चाहर चौधरी उसमें आपकी आवाज लोगों के जहन में जरूर आएगी.

इसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी ये कहती हुईं सुनाई दे रही हैं कि ‘आज का दिन कभी न भूलने वाला दिन है.’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सामने आते ही ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी प्रियंका चाहर चौधरी के नाम होने वाली है.

‘बिग बॉस सीजन 16’ के टॉप-5 फाइनलिस्ट का एलान पहले ही हो चुका हैं, जिनमें प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, एमसी स्टेन, शिव ठाकरे और अर्चना गौतम शामिल हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ज्यादारतर लोग ये दावा कर रहे हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी वो कंटेस्टेंट हैं, इस बार सीजन 16 का खिताब जीतेंगी.

यह भी पढे –

क्या तोषू-छोटी अनु के साथ-साथ पति अनुज को भी हमेशा के लिए खो देगी अनुपमा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *