प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार शाम जयपुर पहुंचे जहां उनका फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ रोड शो व द्विपक्षीय वार्ता करने का कार्यक्रम है। हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में जगह जगह लोग व स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े हुए थे।
तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े पांच बजे जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति मैक्रों के साथ जंतर मंतर और हवा महल जैसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न स्थान भी देखेंगे। दोनों नेता जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो भी करेंगे और उनका शाम को होटल रामबाग पैलेस में बैठक करने का कार्यक्रम है।
इससे पहले दोपहर में मैक्रों जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। मैक्रों हवाईअड्डे से आमेर के किले पहुंचे। रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों व आम लोगों ने उनका स्वागत किया। मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया। किले में भी वह वहां मौजूद लोगों से बात करते व उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति मौक्रों रात में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
– एजेंसी