यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की ने की फ्रांस और तुर्की के राष्ट्रपति से बात

कीव (एजेंसी/वार्ता/शिन्हुआ): यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेंलेस्की ने कहा कि उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो और तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैयप एर्दोगन से अलग अलग बातचीत की है। श्री जेंलेस्की ने रविवार को ट्वीट किया कि उन्होंने श्री मैंक्रो के साथ यूक्रेन के शांति के दस कदमों के फार्मूले के क्रियान्वयन तथा रक्षा और ऊर्जा की स्थिरता पर सहयोग पर चर्चा की।

उन्होंने श्री एर्दोगन के साथ बातचीत में यूक्रेन के बच्चों को आश्रय देने और शहरों के लिए सैंकड़ों जेनेटर उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया। श्री जेंलेस्की और श्री एर्दोगन ने यूक्रेन से अनाज कार्यक्रम और काला सागर अनाज निर्यात सौदे के संभावित विस्तार पर भी चर्चा की।

-एजेंसी/वार्ता/शिन्हुआ

यह भी पढ़े: समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली

Leave a Reply