शारदा मठ की अध्यक्ष प्रव्रजिका का देहावसान; मोदी, ममता ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली/कोलकाता (एजेंसी/वार्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शारदा मठ की अध्यक्षा प्रव्रजिका भक्तिप्राण माताजी के देहावसान पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।भक्तिप्राण माताजी का का रविवार रात सिटी अस्पताल में निधन हो गया । वह 102 वर्ष की थी।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “मैं प्रव्रजिका भक्तिप्राण माताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। श्री शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन के माध्यम से समाज सेवा के उनके अथक प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। मैं मठ के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के प्रति अपनी संवेदनायें प्रकट करता हूं।”

मठ के अधिकारियों ने कहा कि माताजी के दिल की धड़कन कमजोर होने और रक्तचाप गिरने के बाद उन्हें रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्हें सर्दी और खांसी होने पर पांच दिसंबर को सेवा प्रतिष्ठान में ले जाया गया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्य ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कोलकाता में एक बयान में कहा, प्रव्रजिका भक्तिप्राण माताजी के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। उन्होंने कहा उनका निधन भक्तों के लिए एक अतुलनीय क्षति है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: 200 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में अदालत में पेश हुई जैकलीन फर्नांडीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *