बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया है. ये अवॉर्ड समारोह बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में हुआ, जिसमें रवीना टंडन को पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रवीना टंडन साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक में पहुंची हैं. एक्ट्रेस को ये अवॉर्ड इंडियन सिनेमा में योगदान और उनके परोपकारी काम के लिए दिया गया है.
रवीना टंडन पिछले तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और वह अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों काम कर चुकी हैं. रवीना ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. उनकी ‘सत्ता’ और ‘दामन’ जैसी फिल्मों को क्रिटिक्स ने बहुत पसंद किया.
एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा सामाजिक कामों में भी एक्टिव हैं. वह बच्चों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन ने साल 2021 में वेब सीरीज अरण्यक से डेब्यू किया है. इसके अलावा वह यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आ चुकी हैं. अब रवीना टंडन बहुत जल्द ‘घुड़चढ़ी’ में दिखेंगी, जो एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है.
यह भी पढे –
मोटे लोगों में ही नहीं, पतले लोगों में भी होती है फैट की ये बीमारी,जानिए