OnePlus के स्मार्टफोन्स में सिर्फ Snapdragon के चिपसेट के इस्तेमाल की तैयारी

बड़े स्मार्टफोन मेकर्स में शामिल OnePlus और Realme अपने आगामी डिवाइसेज में सिर्फ Qualcomm Snapdragon चिपसेट्स का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और OnePlus 12R और Nord 4 में Snapdragon 8 Gen 2 और Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिए जा सकते हैं।

चाइनीज टिप्सटर Digital Chat Station ने Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि OnePlus औैर Realme की नए डिवाइसेज में सिर्फ Qualcomm Snapdragon चिपसेट इस्तेमाल करने की तैयारी है। OnePlus 12 Snapdragon 8 Gen 3 वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसके जल्द लॉन्च होने की संभावना है। OnePlus अपने स्मार्टफोन्स में MediaTek के बजाय Snapdragon चिपसेट्स का अधिक इस्तेमाल करती रही है। कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 11 और Ace 2 दोनों में Snapdragon के चिपसेट थे। हालांकि, कंपनी के Nord 3 और Ace 2V के साथ ही टैबलेट OnePlus Pad में MediaTek के चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था।

OnePlus का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह कुछ सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग वेबसाइट्स पर दिखा है। इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस भी लीक हुए हैं। टिप्सटर Max Jambor (@MaxJmb) ने एक पोस्ट में बताया है कि इसे Emerald Eclipse और Voyage Black कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन को OnePlus Open कहा जा रहा है।

इस स्मार्टफोन के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 48 मेगापिक्सल का सेंसर अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ और 32 मेगापिक्सल का सेंसर पेरिस्कोप लेंस के साथ दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। हाल ही में टिप्स्टर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने बताया था कि इस स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 1,20,000 रुपये होगा। अगर वह सही होता है तो यह सैमसंग के Galaxy Z Fold 5 के 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के 1,54,999 रुपये के प्राइस से कम होगा। OnePlus के फोल्डेबल स्मार्टफोन का डिजाइन Oppo Find N2 के समान हो सकता है। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ 16 GB का RAM और 256 GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। इसका 7.8 इंच 2K AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले और 6.3 इंच AMOLED कवर स्क्रीन हो सकती है।

यह भी पढे –

हाई बीपी से लेकर डायबिटीज तक…इन गंभीर बीमारियों में रामबाण है किचन का ये मसाला,जानिए कैसे

Leave a Reply