लंबे और घने बाल के लिए घर पर तैयार करें नारियल तेल और शैंपू

बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी और खराब खानपान की वजह से बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने का खतरा रहता है. इसके अलावा कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स की वजह से भी बालों से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं. इसलिए कोशिश करें कि इन कारणों से दूर रहें. खासतौर पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि आप घर पर तैयार नेचुरल प्रोडक्ट्स का बालों पर इस्तेमाल करें. आज हम आपको नारियल तेल से एक खास शैंपू बनाने की विधि बताएंगे. इससे आपके बालों की खूबसूरती बढ़ सकती है.

नारियल तेल से शैंपू कैसे बनाएं?

आवश्यक सामग्री

पानी – 3/4 कप
कैस्टील – आधा कप
टेबल सॉल्ट – 2 चम्मच
नारियल का तेल – 2 चम्मच
जोजोबा ऑयल – 2 चम्मच
कोकोनट ऑयल – 20 बूंदें
विधि

सबसे पहले माइक्रोवैव फ्रेंडली बाउल में पानी डालें.
अब इसे आधे मिनट के लिए माइक्रोवेव में डालें.
इसके बाद इसमें कैस्टाइल सोप डाले.
अब इसे बहुत ही धीरे-धीरे ब्लैंड करें ताकि स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए.
इसके बाद इसमें नमक डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें.
अब इसमें सभी तरह के तेल डालकर इसे मिक्स करें.
सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक बोतल में स्टोर करके रख दें.

यह भी पढे –

इन 5 आदतों से बना लें दूरी, कोलेस्ट्रॉल कभी नहीं बढ़ेगा

Leave a Reply