प्रेमचंद्र मोगरा स्मृति विंटर कप क्लासिकल बिलो प्रतियोगिता 23 दिसंबर से होगी आयोजित

उदयपुर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में प्रेमचंद्र मोगरा स्मृति विंटर कप क्लासिकल बिलो-1600 शतरंज प्रतियोगिता आगामी 23 दिसंबर से आयोजित की जाएगी। चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में आयोजित इस अंतराष्ट्रीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता में भारत सहित आठ देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि शहर में आर्बिट रिसोर्ट में होने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अन्य देशों फेडरेशन ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, नेपाल, श्रीलंका,ट्यूनीशिया, अमरीका के खिलाड़ी सहित देश भर से करीब 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। अभी तक करीब 300 पृविष्ठियां हो चुकी है।

आयोजन प्रमुख एडवोकेट मनीष मोगरा ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 15 लाख रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार सहित प्रथम 35 स्थानों पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की जायेगी।

उपाध्यक्षय डॉ ओम साहू ने बताया कि विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 7, 9, 11, 13,15,17, और 19 आयु वर्ग एवं रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की जायेगी। पुरस्कारों की कुल संख्या 173 प्रदान की जायेगी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: उदयपुर में तीन दिवसीय प्रथम अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन का हुआ समापन

Leave a Reply