कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की है और उन्हें नव वर्ष व उससे जुड़े समारोह के दौरान राज्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य की राजधानी बेंगलुरु में ही नहीं बल्कि मैसुरु, बेलगावी, हुब्बली-धारवाड़ और कलबुर्गी व पूरे राज्य में एहतियाती उपाय लागू किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इस बाबत पुलिस एक परामर्श जारी करेगी।
परमेश्वर ने कहा, ”नववर्ष और उससे जुड़े समारोह के लिए कदम उठाने को लेकर मैंने पुलिस, स्वास्थ्य, बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका, ऊर्जा और आबकारी जैसे संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की है और संबंधित विभागों को कदम उठाने के लिए कहा गया है।”
उन्होंने कहा, ”एहतियात बरते जाने चाहिए विशेषरूप से एम.जी. रोड और ब्रेगिड रोड जैसे बेंगलुरु के महत्वपूर्ण स्थानों पर जहां भारी संख्या में लोग जश्न के लिए इकट्ठा होते हैं। हमने इस बाबत एक परामर्श तैयार किया है, जिसे शहर के पुलिस आयुक्त साझा करेंगे।”
– एजेंसी