‘Adipurush’ के बाद Prabhas के फैंस को मिला एक और तोहफा,जानिए

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. इसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच प्रभास की फिल्म सालार की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. ये मूवी सितंबर के महीने में सिनेमाघरों मे दस्तक देगी.

‘सालार’ नाम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें प्रभास इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी गई. बताया गया कि प्रभास की फिल्म सालार 28 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सबसे ज्यादा वायलेंट शख्स जल्द ही 28 सितंबर, 2023 को आपके होश उड़ाने के लिए पूरे पैकेज के साथ आ रहा है’. फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही प्रभास के फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

प्रभास की फिल्म सालार को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

बताते चलें कि कुछ दिनों पहले प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है. ये मूवी 16 जून, 2023 को 3डी फॉर्मेट में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘आदिपुरुष’ में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे. सैफ अली खान रावण के किरदार में दिखेंगे. वहीं, सनी सिंह ने लक्ष्मण तो कृति सैनन ने सीता का रोल प्ले किया है.

यह भी पढे –

कीवी का ‘छिलका’ भी सेहत के लिए है फायदेमंद,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *