मजेदार जोक्स: आलू के परांठो में आलू तो

पिंटू: “आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं” ?
पत्नी: “चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???” ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू: “३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!”
पत्नी: “यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????”
पिंटू: “कल भी लौकी ही बनाना” ?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंटू दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?
बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से
‘बिमल पान मसाला’ डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *